भोपाल। ड्रॉप रोबॉल संघ मध्यप्रदेश द्वारा इंडो-श्रीलंका ड्रॉप रोबॉल सीरीज में प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का मंगलवार को सम्मानित किया गया। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में डीआरएफआई की महासचिव लता शर्मा, साउथ एशियन ड्रॉप रोबॉल के सचिव डॉ. एसपी मैसी, फाउंडर अबरार अहमद शेख, मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे ने खिलाड़ियों और प्रदेश के विभिन्न जिलों के सचिव को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने किया।
इनका हुआ सम्मान
विवेक शर्मा सचिव (नरसिंहपुर), पंकज श्रीवास्तव (इंदौर), नीलकमल सरकार (सीहोर), आशीष गुरु (होशंगाबाद), हरपाल सिंह राजपूत (रायसेन) एवं खिलाड़ियों विकास सिंह, शांतनु पांडे, तनिष्क शर्मा, सौरभ राजपूत, गौतम राजपूत, दुर्गा राजपूत, रूकमणि भिलाला, यशोदा साहू और ज्योति यादव को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कोलंबो में खेली गई सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 4-1 से हराया था। इसमें मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।