नई दिल्ली। गॉल टेस्ट में भारत ने 304 रनों से श्रीलंका को मात दे दी है। श्रीलंका का आठवां विकेट गिरते ही मेजबान टीम की पारी समाप्त हो गई। उसके दो खिलाड़ी असेला गुनारत्ने और कप्तान रंगना हेराथ रिटायर्ड हर्ट हैं। रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन ने तीन-तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला। श्रीलंका को पहला झटका सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (10) के रूप में लगा, जो मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद उमेश यादव ने मेजबान टीम को दूसरा झटका देते हुए गुनाथिलाका को पवेलियन भेजा। तीसरा विकेट कुशाल मेंडिस और चौथा एंजेलो मैथ्यूज के रूप में गिरा। इसके बाद तो थोड़े-थोड़े अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे।
मेजबान टीम के सामने 550 रनों का लक्ष्य था, जिसे वह पा नहीं सकी। भारत ने अपनी दूसरी पारी 240/3 रनों पर घोषित की और उसे श्रीलंका पर 549 रनों की बढ़त मिली थी। इससे पहले चौथे दिन के पहले सत्र में कप्तान विराट कोहली ने 17वां टेस्ट शतक जड़ा। वह नाबाद 103 और अजिंक्य रहाणे नाबाद 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57) तथा हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारतीय बल्लेबाजों के बाद उसके गेंदबाज श्रीलंका पर हावी हुए और पूरी टीम को 291 रनों पर समेटते हुए पहली पारी के आधार पर 309 रनों की बढ़त ले ली। कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया।
पहली पारी में शतक बनाने वाले धवन दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके। पहली पारी के एक और शतकवीर पुजारा भी 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के समय टीम का कुल स्कोर 56 रन था। लेकिन, इसके बाद कोहली और अभिनव मुकुंद (81) ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। मुकुंद का विकेट 189 रन पर गिरा और इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। मुकुंद ने 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दानुशिका गुणथिलका, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप।