नई दिल्ली। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने मैच में काफी अच्छी शुरुआत की। इस मैच में शिखर धवन ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा। इससे पहले केएल राहुल 85 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह चेेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। इस वक्त भारत का स्कोर 201/1 है।
कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में एक बड़ा बदलाव कुलदीप यादव के रूप में हुआ, जिन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। तीन मैचों की इस सीरीज में इंडिया 2 मैच पहले से जीत गई है। तीसरा मैच सिर्फ टेस्ट भर नहीं है, बल्कि विदेशी जमीन पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने का एक बड़ा मौका टीम इंडिया के पास है। 85 साल के टेस्ट इतिहास में इंडिया के पास यह पहला मौका होगा जब वह क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
अगर टीम ऐसा करने में कामयाब हो पाती है, तो विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अगर भारत क्लीन स्वीप कर देता है, तो यह विराट ऐसे पहले कप्तान होंगे, जिनके नेतृत्व में विदेशी जमीन पर भारत क्लीन स्वीप करने में सफल होगा। बता दें कि कोहली ने कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज 2015 में श्रीलंका में ही खेली थी और 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती। और तभी से विराटा का प्रदर्शन विराट रहा है। दिलचस्प बात यह है कि विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर 6 जीत दर्ज की हैं। और अगर यह तीसरा टेस्ट मैच भी इंडिया जीतने में सफल हो पाती है, तो अपने खाते में एक और जीत को दर्ज करते हुए कोहली धौनी को पीछे छोड़ देंगे। धौनी की कप्तानी में भी भारत में 30 मैचों में से 6 पर जीत दर्ज की थी। वहीं, विराट ने अपने 12 वें टेस्ट मैच में ही धौनी की बराबरी कर ली। बता दें कि भारत ने पल्लेकल स्टेडियम में अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। जबकि श्रीलंका यहां पांच टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें से उन्होंने एक मैच जीता था और एक हारा था। वहीं तीन मैच ड्रा रहे थे। इससे पहले भारत यहां एक वन-डे और एक टी-20 मैच खेल चुका है और दोनों में ही भारत ने जीत दर्ज की है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने विदेशी धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में विराट के पास सुनहरा मौका है कि पल्लेकल टेस्ट जीतकर इस खास जीत पर सबसे पहले अपना नाम दर्ज करें।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन…
भारत: के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
श्रीलंका : उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल(कप्तान), निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, विश्व फर्नांडो, लक्षण रंगीका और लाहिरू कुमारा.