भोपाल। सर्बिया में पिछले दिनों आयोजित छठवीं गोल्डन ग्लब्ज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियां अंजली शर्मा और श्रुति यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः रजत और कांस्य पदक देश को दिलाया। दोनों खिलाड़ी बेटियों ने इससे पूर्व भी देश को पदक दिलाया है।
सर्बिया में आयोजित प्रतियोगिता मे अंजली शर्मा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत और श्रुति यादव ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया। दोनों खिलाड़ी बॉक्सर बेटियों ने प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की और उन्हें अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने अंजली शर्मा और श्रुति यादव के सर्बिया में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खेल मंत्री ने दोनों खिलाडी बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपने पदक जीतकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशनलाल भी मौजूद थे।