21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

घुड़सवारी अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी शाबाशी

अकादमी के घुड़सवारों ने जीते आठ स्वर्ण, सत्रह रजत और तेरह कांस्य पदक

भोपाल:प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गत दिवस जयपुर में आयोजित चिंकारा हाॅर्स शो एवं क्षेत्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए शाबाशी देकर प्रोत्साहित किया। टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंची खेल मंत्री ने अकादमी के प्रत्येक खिलाड़ी से चर्चा की और प्रतियोगिता में हासिल उपलब्धियों की सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर संचालक ख्ल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन सहित खेल विभाग के अधिकारी एंव घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ मौजूद थे।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
जयपुर में आयोजित चिंकारा हाॅर्स शो एवं क्षेत्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के विभिन्न इवेन्ट में कुल 38 पदक अर्जित किए जिनमें आठ स्वर्ण, सत्रह रजत और तेरह कांस्य पदक शामिल है। पदक विजेता खिलाड़ियों में घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, सागर तिवारी, प्रणय खरे, आनन्द झाला, गौरव श्रीवास, करण झाला, अक्षत जोशी, अर्जुन मलैया, आदर्श राठौर, अली हकीम, अनुष्का श्रीवास्तव, राजू सिंह भदौरिया एवं भोलू परमार शामिल हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles