15.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

आईपीएल मीडिया राइट्स स्टार इंडिया ने जीते,16,347 करोड़ की लगाई बोली

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार (4 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स की नीलामी की। स्‍टार इंडिया को अगले पांच सालों के लिए भारत में टीवी और डिजिटल तथा बाकी दुनिया के लिए भी टीवी और डिजिटल के अधिकार मिले। आईपीएल मीडिया अधिकारों को दो भागों ब्रॉडकास्ट और डिजिटल (इंटरनेट और मोबाइल) में बांटा गया था।

बीसीसीआई को उम्मीद थी कि वह इस नीलामी से लगभग 20,000 करोड़ कमाएगा। दोनों श्रेणियों में कुल मिलाकर 24 कंपनियों ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई थी जिनमें फेसबुक, अमेजन, ट्विटर, याहू, रिलायंस जियो, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, डिस्कवरी, स्काई, ब्रिटिश टेलीकॉम और ईएसपीएन डिजिटल मीडिया जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तब मुश्किल से छह कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई थी और यह सभी टेलीविजन कंपनियां थीं।

सोमवार को सात अधिकारों के लिए बोली लगाई गई। भारतीय बाजार के लिए इसे दो भागों, टेलीविजन और डिजिटल में विभाजित किया गया है। इसके अलावा अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व, अफ्रीका और शेष विश्व के लिए मीडिया अधिकारों की अलग से नीलामी हुई।इससे पहले बीसीसीआई सिर्फ तीन ही वर्ग में मीडिया अधिकार बेचती थी जिनमें भारतीय टेलीविजन, भारतीय डिजिटल और शेष विश्व के लिए मीडिया अधिकार शामिल होते थे।

सबसे उंची बोली
स्‍टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये की ग्‍लोबल बोली लगाई थी। क्षेत्र के आधार पर सबसे बड़ी बोली 15,819.54 करोड़ रुपये की थी। स्‍टार इंडिया को भारत में ब्रॉडकास्‍ट व डिजिटल, और बाकी दुनिया में ब्रॉडकास्‍ट और डिजिटल के अधिकार मिले। आईपीएल के डिजिटल राइट्स के लिए एयरटेल, जियो, टाइम्‍स नेटवर्क और फेसबुक दौड़ में हैं। कुछ ही देर में आखिरी बिड खुलेगी। दुनिया भर में आईपीएल के ब्रॉडकास्‍ट के लिए सुपरस्‍पोर्ट, यप्‍पटीवी, ईकोनेट, ओएसएन को योग्‍य पाया गया है। अमेजन, ईएसपीन डिजिटल मीडिया, ट्विटर और डिस्‍कवरी जैसे नामों ने मीडिया राइट्स के लिए बोली नहीं लगाई। शॉर्ट लिस्‍ट करने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के टीवी ब्रॉडकास्‍ट के लिए सिर्फ सोनी और स्‍टार को योग्‍य पाया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles