भोपाल। इटली के अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रशिक्षक श्री रेफाएल बेरगामास्को आज टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों को बाॅक्सिंग ख्ेाल का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बाॅक्सिंग खेल को निखारने के संबंध में खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए। इससे पूर्व उन्होंने संचालक ख्ेाल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन से भेंट की और खेल विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी हासिल की।
गौरतलब है कि श्री रेफाएल बेरगामास्को भारतीय ख्ेाल प्राधिकरण (साई) में चल रहे नेशनल यूथ वुमेन टेªनिंग कैम्प में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में अकादमी की खिलाड़ी जिज्ञासा राजपूत, अंजली शर्मा, तन्वी, दीपा कुमारी, नेन्सी पियासी और श्रुति यादव भी आसाम के गुवाहाटी में होने वाली यूथ वुमेन वल्र्ड चैम्पियनशिप की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक श्री भास्कर भट्ट हैं।
‘स्पीड’ एण्ड ‘स्पीड’
टी.टी. नगर स्टेडियम के बाॅक्सिंग एरिना में अकादमी की खिलाड़ी जिज्ञासा राजपूत से अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रशिक्षक श्री रेफाएल बेरगामास्को ने मुक्केबाजी के प्रदर्शन के दौरान खेल की बारीकियां समझाई। उन्होंने बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को बताया कि बाॅक्सिंग ख्ेाल में गति (स्पीड) का अह्म रोल है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को कम से कम समय में तेज गति के साथ मुक्केबाजी का अधिकतम प्रदर्शन किस तरह करना चाहिए। इस मौके पर अकादमी के बाॅक्सिंग प्रशिक्षक श्री रोशनलाल भी मौजूद थे।
अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रशिक्षक श्री रेफाएल बेरगामास्को ने बाॅक्सिंग के ओलम्पियन खिलाड़ी तैयार किए हैं। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने एथेन्स ओलम्पिक वर्ष 2004 में एक कांस्य, बीजिंग 2008 में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य तथा वर्ष 2012 में लंदन में आयोजित ओलम्पिक में दो रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किया।