भोपाल। इटली के पोरपेट्टो में 14 से 20 अगस्त, 2017 तक आयोजित आई.एस.एस.एफ. (अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ) जूनियर वल्र्ड कप शाॅटगन में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी बेटी मनीषा कीर ने ट्रेप मिक्स डबल इवेन्ट में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। जूनियर वल्र्ड कप में अकादमी के शूटर आकाश सहारन ने टेªेप और अनवर हसन खान ने डबल टेªेप इवेन्ट में हिस्सा लिया। इटली से लौटे खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। खेल मंत्री ने जूनियर वल्र्ड कप शाॅटगन की पदक विजेता खिलाड़ी मनीषा कीर को बधाई देते हुए कहा कि देश के बाहर जाकर हमारी खिलाड़ी बेटियां पदक जीत रही हैं और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चाकर आगामी स्पर्धाओं और इसके लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी हासिल की। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, प्रशिक्षक श्री हेमराज राणा भी मौजूद थे।
मनीषा की उपलब्धियां
अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर ने वर्ष 2016 में फिनलैण्ड में आयोजित इंटरनेशनल जूनियर शाॅटगन कप में स्वर्ण पदक तथा अजरबेजान में आयोजित आई.एस.एस.एफ. जूनियर वल्र्ड कप (शाॅटगन) में कांस्य पदक जीता। मनीषा कीर ने वर्ष 2017 में आरिमाॅटिला (फिनलैण्ड) में आयोजित इंटरनेशनल जूनियर शाॅटगन कप में एक रजत पदक अर्जित कर देश का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मनीषा कीर ने 20 मैडल जीते हैं, जिनमें 13 स्वर्ण, 1 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं।