भोपाल । मध्य प्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी के रोइंग खिलाड़ी मानस शर्मा और लकी सिंगापुर में 8 से 15 अक्टूबर, 2017 तक आयोजित जूनियर एशियन रोइंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैम्पियनशिप के काॅक्सलेस पेयर इवेन्ट में मानस शर्मा और काॅक्सलेस फोर इवेन्ट में लकी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वर्तमान में दोनों खिलाड़ी हैदराबाद में चल रहे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में जूनियर एशियन रोइंग चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए अभ्यासरत हैं। वे 7 अक्टूबर को हैदराबाद से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर एशियन रोइंग चैम्पियनशिप के लिए अकादमी के खिलाड़ी मानस शर्मा और लकी के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है और पदक अर्जित कर देश को गौरवान्वित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। उल्लेखनीय है कि अकादमी में विगत दो वर्षों से प्रशिक्षणरत खिलाड़ी लकी ने गत माह थाईलैण्ड में आयोजित सीनियर एशियन रोइंग चैम्पियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाया। इसी तरह अकादमी के रोइंग खिलाड़ी मानस शर्मा ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित किए है। यह खिलाड़ी रोइंग के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन दलबीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।