नई दिल्ली। एच एस प्रणय ने आज यहां 82वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार किदाम्बी श्रीकांत को रोमांचक फाइनल में हराकर पुरूष एकल खिताब अपने नाम किया। दूसरे वरीय प्रणय ने पिछले हफ्ते विश्व रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया था। उन्होंने शीर्ष वरीय श्रीकांत को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 16-21, 21-7 से शिकस्त दी। वह पिछले महीने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में अपने इस हमवतन खिलाड़ी से सेमीफाइनल में हार गये थे।
दूसरी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वी और ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू की कड़ी चुनौती पर बुधवार को 21-17, 27-25 से काबू पाते हुए 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय ने इस साल चार सुपर सीरीज खिताब जीत चुके टॉप सीड किदांबी श्रीकांत को 5० मिनट में 21-15, 16-21, 21-7 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष खिलाड़यिों को हार का सामना करना पड़ा। सायना ने तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिताब जीता है। इससे पहले वह 2006 और 2007 में चैंपियन रह चुकी हैं। सायना ने टॉप सीड सिंधू की चुनौती पर 54 मिनट में काबू पाया। इस हार के साथ सिंधू तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने से दूर रह गईं। सिंधू ने 2011 और 2013 में यह खिताब जीता था।