भोपाल। टीआईटीकॉलेज के छात्र अल्वर्ट एन रिजी आरजीपीवी के राज्य एथलेटिक्स दल में चुने गए हैं। यह दल 12 से 17 दिसंबर तक को नार्गाजुना विवि गुंटूर में आयोजित होने वाली आरजीपीवी की ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। खेल प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि अल्वर्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। जिसमें अल्वर्ट ने 100 मी दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ट धावक भी चुना गया था।