31.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

टीआईटी के धावक अल्वर्ट एन रिजी राज्य एथलेटिक्स दल में

भोपाल। टीआईटीकॉलेज के छात्र अल्वर्ट एन रिजी आरजीपीवी के राज्य एथलेटिक्स दल में चुने गए हैं। यह दल 12 से 17 दिसंबर तक को नार्गाजुना विवि गुंटूर में आयोजित होने वाली आरजीपीवी की ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। खेल प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि अल्वर्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। जिसमें अल्वर्ट ने 100 मी दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ट धावक भी चुना गया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles