27.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

विधायक कपः साई इलेवन, सगीर तारिक व महाजन इलेवन की जीत

भोपाल। गत विजेता साई इलेवन, सगीर तारिक इलेवन व महाजन इलेवन की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही है। आज मैचों के दौरान एमआईसी मेंबर व बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। पहले मैच में गत विजेता साई इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 100 रन बनाए। निक्कू ने सर्वाधिक 28 व जावेद ने 21 रनों की पारी खेली। आइबीआई की ओर से अंशुल ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीआई टीम 9 विकेट पर 54 रन बना सकी। नादिर 22 व तानिया 13 रन ही साई के गेंदबाजों का थोडा मुकाबला कर सके।

दूसरे मैच में परमेश्वर क्लब ने बैटिंग करते हुए अतुल के 38 व अंकित के 15 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 71 रन बनाए। सगीर तारिक इलेवन की ओर से हनीफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिये। घनश्याम 18, पिं्रस व दीपक के 12-12 की पारियों के सहारे सगीर तारिक टीम ने केवल 5 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अंतिम मुकाबले में महाजन क्लब ने 5 विकेट पर 106 रन बनाए। जिसमें प्रभाष 45 व जीतू ने आकर्षक 24 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आरजेआई इलेवन 5 विकेट पर 98 रन बना सकी। हरिओम 32, शेरू 26 व नानू ने 23 रन बनाए। लेकिन अपनी टीम को इस रोमांचक मुकाबले में जीत न दिला सके। महाजन क्लब की ओर से भूपेन्द्र ने शानदार बॉलिंग कर 2 विकेट लिये।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles