नई दिल्ली। भारत के शीर्ष बिलियर्ड खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में ब्राजील के विक्टर सरकिस को 4-0 से हराकर राउंड रोबिन के सभी मुकाबलों में जीत के साथ नॉक आउट दौर में पहुंचे। शानदार प्रदर्शन करने वाले आडवाणी को नॉक आउट में पहुंचे 64 खिलाड़ियों में शीर्ष वरियता मिली है। आडवाणी ने सरकिस के खिलाफ 138 का फ्रेम बनाया जो कि इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ है। इस जीत के बाद 17 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने कहा, ”मैं अभी भी बिलियर्ड से स्नूकर की तरफ जा रहा हूं। इसके लिये दो दिन काफी नहीं होते है लेकिन 138 का फ्रेम बनाने और नॉकआउट में पहले स्थान पर रहने के पता चलाता है कि मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं।