नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरुवार (23 नवंबर) को अपने बचपन की दोस्त नूपुर नागर संग शादी के बंधन में बंध गए। दिल्ली रोड स्थित होटल ब्रावुरा में आयोजित शादी समारोह में क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के साथ तमाम हस्तियां इस मौके पर मौजूद थीं. कुछ महीने पहले ही भुवनेश्वर ने नूपुर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उस वक्त ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भुवनेश्वर ने ग्रेटर नोएडा के एक होटल में नुपूर नागर से सगाई की थी।
भुवनेश्वर और नुपूर मेरठ के गंगानगर में एक ही ब्लॉक में रहते हैं. बता दें कि क्रिकेट पर अक्सर आक्रामक अंदाज में नजर आने वाले भुवनेश्वर कुमार शादी में नूपुर के सामने काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए। अपनी शादी की रस्मों में कहीं शर्माते तो कहीं हंसते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले सुबह गंगानगर स्थित आवास से भुवनेश्वर की घुड़चढ़ी शुरू हुई. इसमें पारिवार के लोग, रिश्तेदार और कुछ खास नजदीकी लोग शामिल हुए. घुड़चढ़ी में भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह, बहन रेखा अघाना और मां समेत अन्य रिश्तेदार जमकर थिरके। इसके बाद भुवनेश्वर वरमाला के लिये दिल्ली रोड स्थित होटल पहुंचे. सुबह 11 बजे रस्मों की शुरूआत हुई।