19.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

टेनिस चौंपियनशिपः राम्या, जैनिफर व शेंग दूसरे दौर में

इंदौर। शीर्ष वरीयता प्राप्त राम्या नटराजन, जेनिफर लुइखाम, शेंग यू की ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर मध्यप्रदेश टेनिस संघ व इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंदौर ओपन आईटीएफ वूमंस 15 हजार डॉलर इनामी टेनिस चौंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड के पहले दौर के मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। दूसरी वरीयता प्राप्त स्नेहादेवी रेड्डी के साथ म.प्र. की खिलाडियों को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस इनामी स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड के पहले दौर के मुकाबलों से ही जोरदार टेनिस देखने को मिल रहा है। शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भारत की राम्या नटराजन ने म.प्र. की स्थानीय खिलाड़ी दिव्यांशी पटवारी को आसानी से 6-0, 6-1 से पराजित किया। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की ही जेनिफर लुइखाम ने श्वेता चंद्रा राणा को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-1, 6-4 से पराजित किया। चौथी वरीयता प्राप्त चीन की शेंग यू की ने भारत की माहिथा दादी रेड्डी को कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1 से शिकस्त देकर मुख्य दौर में पहुंचने के लिए कदम बढ़ाया। पांचवी वरीयता प्राप्त हांग-कांग की वू हो चिंग ने म.प्र. की पान्या भल्ला को बेहद आसानी से 6-0, 6-0 से, सातवीं वरीयता प्राप्त लीग जीआ केंग ने शीतल शेट्टी को 6-1, 6-2 से हराया।

भारत की सौम्या ने म.प्र. की स्थानीय खिलाड़ी राशि मालवीय को 6-2, 6-3 से मात दी। वहीं कजाकिस्तान की छठीं वरीयता प्राप्त एलेक्जेंड्रा ने भारत की अदरिजा बिस्वास को 6-1, 6-1 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त स्नेहादेवी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। भारत की वाइल्ड कार्ड धारी साथविका सामा ने तीन सेटों के कड़े संघर्ष में स्नेहादेवी को 4-6, 6-1, 7-6 से हराया। अन्य मुकाबलों में ईश्वरी मातेरे ने नित्या राज बाबू को 6-1, 6-2, से, मौलिका राम ने प्रीति उज्जीनी को 6-1, 6-1 से हराया। दूसरे दौर के मुकाबले रविवार सुबह से प्रारंभ होंगे। शीर्ष आठ खिलाडियों को मुख्य दौर में खेलने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles