भोपाल। मप्र अकादमी की इंटरनेशनल खिलाड़ी लतिका भंडारी ने प्रदेश को स्वर्णिम सफलता दिलाई है। उन्होंने यह स्वर्ण 24 से 26 नवंबर तक जम्मू में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता है। इसके अलावा अकादमी के ही विजयकुमार ने रजत और कांस्य पदक जीते। इस तरह मप्र अकादमी के खिलाड़ी पदकों की तिकड़ी जमाकर लौटे हैं। लतिका भंडारी ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में तथा विजयशांत कुमार नेे पुमसे इवेन्ट के न्यू स्टाईल तथा फ्री स्टाईल क्रमश: रजत और कांस्य जीते। लौटते ही खिलाड़ियों ने खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। इस दौरान संचालक उपेन्द्र जैन भी साथ थे। लतिका ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखण्ड की खिलाड़ी पूजा यादव को तथा सेमी फायनल में एसएसबी की ताशीन हराया। और फिर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की ए पूजा को परास्त कर पोडियम तक का सफर तय किया।
इस चैपिंयनशिप में मध्यप्रदेश के 28 सदस्यीय दल में अकादमी के 6 खिलाड़ी शामिल थे जो ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक बीएलएन मूर्ति के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।