bhopal,मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच कारपोरेट ग्रूप का खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आइसेक्ट यूनिवर्सिटी ने कुल 95/10 रन बनाए। सूखेंद्र ने 18 व ऋत्विक ने 16 रन बनाए ,यूपिको की तरफ़ से सिद्धार्थ तिवारी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए ओवैस व फ़ैसल ने २-२ विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए यूपिको के तबरेज़ ने20 व ज़ेद ने 34 रन बनाए व मैच को 5 विकेट से जीत लिया।मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए सिद्धार्थ तिवारी को मैन ओफ़ द मैच चुना गया।मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अन्तरराष्ट्रीय कोम्मेंट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य व खेल प्रमोटर राजेश कुमार साहू ने ।आज के मैच (१):- ज्योतिरादित्य अकैडमी विरूद्ध चाणक्य क्लब (प्रातः 9 बजे )(२) नोकिया विरूद्ध माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविध्यालय (शाम 6बजे )।