भोपाल। एमपीसीए द्वारा आयोजित इंटर क्लब इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी चैंपियन बनी ,बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पर खेले गए मैच में मयंक एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 75 ओवरों के मैच में आदित्य गौर के शानदार 56 रन व अरबाज़ुद्दीन 41 रन की मदद से 289 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं।
जवाई पारी खेलते हुए एन सी सी सी की टीम 64 ओवर में 153 रन ही बना पाई आकाश ने 43 रनों का योगदान दिया मयंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य गौर व शोएब अख्तर ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि अरबाज उद्दीन रोहित धाकड़ ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट ,किया इस प्रकार मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी 136 रनों की पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता बनी।