25.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

यूपिको,एमपीआरडीसी,होशंगाबाद व जीआईए की टीमें जीतीं

भोपाल।अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चार मैच खेले गए। पहला मैच यूपिको विरूद्ध मीडिया एकादश-,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मीडिया एकादश ने 156/7 रन बनाए।ब्रजेश ने 27 ,आनंद ने 48 रन व रोहिताश ने 40 रन बनाए ।राजीव शर्मा ने 3 व रजत ने 2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए यूपिको 159/8रन बना लिए अरशद ने 39 व फ़ैसल ने 29 रन बनाए।मीडिया के दीपक ने हैट्रिक सहित 3 व आर के यदुवंशी ने 2 विकेट लिए।शानदार गेंदबाज़ी लिए राजीव शर्मा को मैन ओफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच कोमरशीयल टैक्स विरूद्ध एमपीआरडीसी :-कोमरशीयल टैक्स ने पहले खेलते हुए कोमरशीयल टैक्स ने अक्षय के 31,सचिन के 41 परितोष के 42 रनो की मदद से 187/5 रन बनाए ।रत्नाकर झा व आलोक ने २-२ विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए एमपीआरडीसी188/2 रन बना कर मैच जीत लिया कुशाग्र ने 52 प्रदीप ने 38 समीर ने 35 व रत्नाकर झा ने 32 रन बनाए ।कोमरशीयल टैक्स की ओर से विशाल ने 2 विकेट लिए ।कुशाग्र मैन ओफ़ द मैच चुने गए ।
तीसरा मैच उड़ान विरूद्ध होशंगाबाद डिविज़न :- उड़ान ने पहले खेलते हुए 148/5 रन बनाए। राहुल ने 55,विवेक ने 39 रन बनाये।होशंगाबाद की ओर से ऋत्विक ने 4 विकेट, नमन व मोहित 2-2 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए होशंगाबाद ने रितेश के 43 अक्षय के 36 रनो की मदद से 150/7 रन बनाकर मैच को जीत लिया,उड़ान की ओर से चेतन ने 5 विकेट लिए। ऋत्विक को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
चौथा मैच पोस्टल ‘विरूद्ध जीआईए :-जीआईए ने पहले खेलते हुए शलभ के 78 दुष्यंत 49 रन बनाए। पोस्टल की ओर से अभिषेक ने २विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए असद के 40 रन व अभिषेक ने 28 रन बनाए ,शलभ को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
आज खिलाड़ीयों को पुरस्कृत किया राष्ट्रीय वेटलिफ़्टिंग खिलाड़ी रफीक खान संचालक सिग्मा ग्रूप ओफ़ कम्पनीज़ व ताहिर अली संचालक हकीम होटेल ने ।
आज के मैच (१):- डब्लूसीआर विरूद्ध आरसीसी (प्रातः8 बजे )
(२)आइसेक्ट विरूद्ध बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (11-30 बजे )
(३)नोकिया विरूद्ध स्टेट बैंक ओफ़ इंडिया (दोपहर 3-30बजे )
(4) गोदरेज विरूद्ध जीआईए (शाम 6-30 बजे )।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles