19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

इंदौर में भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

इंदौर। भारत ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-2० मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने रोहित शर्मा (118) और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल (89) की आतिशी पारियों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली। राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए। रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ चुना गया।

श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को अच्छी शुरुआत के बाद हासिल नहीं कर पाई और 17.2 ओवरों में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके और नौंवा विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई। मेहमान टीम के लिए कुशल परेरा ने 37 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उपुल थरंगा ने 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।

भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 261 रन का विशाल टारगेट दिया। श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों में अपना दूसरा टी20 शतक पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 12.4 ओवर में 165 रन की साझेदारी की।

रोहित शर्मा 43 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें चमीरा ने धनंजया के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। राहुल ने 49 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। नुवान प्रदीप की गेंद पर निरोशन डिकवेला ने केएल राहुल का कैच लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने उपयोगी 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 10 रन और 0 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 5 और मनीष पाण्डेय 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका के लिए तिसारा परेरा और नुवान प्रदीप को दो दो सफलताएं मिलीं।

भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। श्रीलंका की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। सधीरा और चतुरंगा को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। इससे पहले सीरीज का पहला मैच कटक में खेला गया था। भारत ने पहले ट्वंटी20 मैच में श्रीलंका को 93 रनों से हराया था। ये ट्वंटी20 क्रिकेट रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत भी थी। भारत की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है। इस साल ये भारत की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनाद्कट, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंकाःतिसारा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, कुसल परेरा, एंजलो मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा, असेला गुणारत्ने, चतुरंगा डि सिल्वा, अकीला धनंजय, दुषमंता चमीरा, नुवान प्रदीप।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles