भोपाल।सरदार पटेल स्पोर्ट्स क्लब के बालिकाओं ने तृतीय भोपाल ओपन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में35-32/35-30 अंक से कब्जा किया I वही बालक वर्ग में एन ए के स्पोर्ट्स क्लब ने हमीदिया स्पोर्ट्स क्लब को 35-28/35-30 अंक से हराकर प्रतियोगिता में कब्जा कियाI इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रुप में मुनव्वर कौसर (स्पोर्ट्स प्रोमोटर),दीपक गौड़ सचिव भोपाल ओलंपिक एसोसिएशन भोपाल, साद सिद्दीकी अध्यक्ष जिला बॉल बैडमिंटन संघ भोपाल, एजाज खान कोषाध्यक्ष जिला भोपाल बॉल बैडमिंटन संघ, रफीक बैग सह सचिव जिला भोपाल बॉल बैडमिंटन संघ, साथ ही प्रतियोगिता के प्रायोजक एन जी सलूशन सिस्टम के संचालक साबिर अली, सोहन, स्वीटी चक्रवर्ती उपस्थित थेI