भाेपाल। जहांगीराबाद एकादश ने भोईराज क्लब को हराकर यहां खेली जा रही चौथी विजयराम चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं जीतू इलेवन ने बाबा बर्फानी अकादमी को हराकर सीनियर वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। बाबे आली मैदान पर बुधवार को जहांगीराबाद एकादश ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए। जवाब में भोईराज क्लब 108 रन पर आउट हो गई। नितिन श्रवण (2 विकेट 35 रन) को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच प्रदान किया गया। दिन के दूसरे मुकाबले में जीतू इलेवन ने 8/140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबा बर्फानी अकादमी की टीम 16.3 ओवर में 84 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। साहिल पारोचे को 5 कैच और 2 विकेट के लिए आईसेक्ट मैन आॅफ मैच चुना गया। चौधरी राजेंद्र भैरवे और अनिल श्रवण ने पुरस्कार वितरण किया।