37.8 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

शीतकालीन ओलंपिकः भारतीय ल्यूज एथलीट शिवा केशवन 34वें स्थान पर रहे

प्योंगयोंग। छठी बार शीतकालीन ओलंपिक में उतरे भारतीय ल्यूज एथलीट शिवा केशवन की प्योंगयोंग में रविवार को चुनौती खत्म हो गई और वो मेंस सिंगल्स ल्यूज स्पर्धा में 34वें स्थान पर रहे। 36 साल के केशवन का ये आखिरी ओलंपिक था और वो शनिवार को दो राउंड की हीट के बाद वह 34वें स्थान पर रहे थे। केशवन पहली हीट के बाद 36वें स्थान पर थे। लेकिन दूसरी में बेहतर प्रदर्शन करके 31वें स्थान पर रहे। हालांकि रविवार को तीसरी हीट के बाद भी 34वें स्थान पर रहे। शिवा ने अपनी स्पर्धा जब शुरू की तो वो दीवार से टकरा गए। लेकिन इससे उबरते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और तीसरी दौड़ के बाद वो 34वें स्थान पर रहे। शिवा ने चार में से तीन दौड़ों के लिए ओवरऑल 2:28.188 सेकेंड का समय निकाला और 40 ल्यूजर्स के बीच वह 34वें स्थान पर रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles