43.7 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंटः मैरीकॉम सेमीफाइनल में पहुंचीं

सोफिया (बुल्गारिया)। एम सी मैरीकॉम (48 किग्रा) ने फाइनल में जबकि एशियाई खेलों के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट विकास कृष्ण (75 किग्रा) और दो अन्य पुरुष मुक्केबाजों ने शुक्रवार को पुरुष और महिलाओं के 69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक ब्रोन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम लगातार तीसरे अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल पर नजर टिकाई हुई हैं। उन्होंने चीन की ये जियाली को आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुषों के ड्रॉ में विकास के अलावा एशियाई खेलों के ब्रोन्ज मेडलिस्ट सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) और गौरव सोलंकी (52 किग्रा) ने अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के किए।
गौरव ने किर्गीस्तान के अजात उसेनालिएव को जबकि विकास ने कजाखस्तान के तुर्सीनबे कुलाखमेत को शिकस्त दी। विकास हाथ में चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं जिसके कारण वो पिछले महीने इंडिया ओपन और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाए थे। शाम के सेशन में सतीश ने क्वॉर्टरफाइनल में ईरान के इमाम रामेजानपोदेलावर पर आसानी से जीत दर्ज की। इन तीनों की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पुरुष मुक्केबाजों की संख्या पांच हो गई है। इससे पहले इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलिस्ट अमित फंगल (49 किग्रा) ने पिछले सीजन के सिल्वर मेडलिस्ट मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) के साथ सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश किया था। भारत के अब इस टूर्नामेंट में 11 पदक पक्के हो गए हैं क्योंकि छह पदक महिला मुक्केबाजों, एमसी मैरीकॉम (48 किग्रा), एल सरिता देवी (60 किग्रा), सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक), स्वीटी बूरा (75 किग्रा), मीना कुमारी देवी (54 किग्रा) और भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) भी पदक दौर में पहुंच चुकी हैं। मैरीकॉम, सरिता, स्वीटी और मीना ने अपने वजन वर्गों की क्वार्टरफाइनल बाउट जीती जबकि सीमा और भाग्यवती को बाई मिली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles