भोपाल। युवा क्रिकेटर दीपिका शाक्य ने पुरुषों के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद बेहतरीन विकेटकीपिंग भी की। उनके इस दोहरे प्रदर्शन की मदद से क्रॉसफिट ने आईसेक्ट कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में डीजीपी इलेवन को 34 रन से पराजित कर दिया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर क्रॉसफिट ने पहले तो 9/141 रन बनाए आौर बाद में डीजीपी इलेवन को लक्ष्य से 35 रन पहले ही रोक दिया। उसकी ओर से कप्तान जी. सतीश कुमार ने 60 रन, जेपी यादव ने 23, दीपिका ने 16 रनों का योगदान दिया। इधर नंदजीत सिंह ने तीन विकेट लिए। डीजीपी की ओर से आदर्श ने 26 और मुश्ताक ने 16 रन बनाए। संदीप ने चार और अंकित ने तीन विकेट चटकाए। पुरस्कार वितरण एसपीजी ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर बृजेश तोमर, अादित्येश्वर सिंहदेव ने किया। इस अवसर पर सुरेश चेनानी, मिलिंद सागोरकर, श्याम मूर्ति, आयोजक सागर रैकवार, माजिद खान, सूरज बागजयी, भुवन शुक्ला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर प्रशांत सेंगर ने किया।
श्रेष्ठ खिलाड़ी
मैन ऑफ द सीरीज: दानिश खान
बेस्ट बैट्समैन: सतीश कुमार
बेस्ट बॉलर: अंकित नंदोड़े