31.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

अनुभवी ओजोन एफसी ने एमबीएससी को 4-0 से हराया

सेकंड डिविजन आई लीग में रोमांचक मुकाबला
भोपाल। सेकंड डिविजन आई लीग के गु्रप-बी मुकाबले में अनुभवी ओजोन एफसी ने मध्य भारत स्पोट्र्स क्लब (एमबीएससी) को 4-0 से हरा दिया। मुकाबला जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के फुटबॉल मैदान पर खेला गया। मैच की शुरुआत से ही ओजोन एफसी के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन आक्रामक रहा। मैच के छठे मिनट में कॉर्नर किक पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके सबीत सत्यन ने गोल दागा। हालांकि, इसके बाद चार स्थानीय खिलाडिय़ों के साथ खेल रही एमबीएससी के खिलाडिय़ों ने रक्षात्मक खेल दिखाते हुए मध्यांतर तक कोई और गोल नहीं होने दिया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल के मौके बनाते रहे। मैच के 53वें मिनट में कॉर्नर किक पर ओजोन एफसी के रॉबर्ट डिसूजा ने गोल करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद एमबीएससी ने पांच बार गोल दागने के प्रयास किए, जिसे ओजोन एफसी के गोली ने विफल कर दिया। मैच के 61वें मिनट में सबीत ने और 75वें मिनट में रॉबर्ट ने गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया। एमबीएससी के लिए यह मैच सही मायनों में बड़ा अनुभव रहा है। टीम को इसी मैदान पर अपना अगला मैच 16 अप्रैल को फतह हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles