नई दिल्ली। आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में वाशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है। टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी के बावजूद टीम में दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया गया है। निडास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत का छक्का और आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन के चलते दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। आईपीएल 2018 में हैदराबाद टीम की तरफ से खेल रहे सिद्धार्थ कौल को भी मौका दिया गया है। सिद्धार्थ इस वक्त आईपीएल में बेहद शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में अबतक 10 मैच खेलकर 240 गेंदें फेंकी हैं। उन्होंने 282 रन देकर 13 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में सिद्धार्थ पर्पल कैप के एक मजबूत दावेदार हैं।
वहीं, वाशिंटगन सुंदर आईपीएल 2018 में बेंगलुरु की टीम से खेल रहे हैं। सुंदर ने 7 मैच खेलकर 120 गेंदें फेंकी हैं। उन्होंने 192 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। सुरेश रैना और उमेश यादव को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक, कुलदीप यादव और उमेश यादव को वापस बुलाया गया है। इन सभी को श्रीलंका में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज निदास ट्रॉफी में आराम दिया गया था। जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, विजय शंकर को टीम से बाहर जाना पड़ा है। भारत आयरलैंड के साथ 27 और 29 जून को दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगा। इंग्लैंड में पहला टी-20 मैच तीन जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड, दूसरा टी-20 छह जुलाई को कार्डिफ और तीसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल में आठ जुलाई को खेलेगा। दोनों सीरीज के लिए एक ही टीम चुनी गई है।
बता दें कि अफगानिस्तान टीम इंडिया के साथ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आ रही है। हालांकि, इस मैच के लिए विराट कोहली नहीं होंगे। उनकी जगह टेस्ट टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। टीम इंडिया के कप्तान जून में इंग्लैंड में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने जाएंगे। काउंटी क्रिकेट की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। अफगानिस्तान टेस्ट 14 से 18 जून तक खेला जाएगा, जिसके बाद इंग्लैंड दौरा डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज से शुरू होगा। आयरलैंड के साथ भारत को 2 टी-20 मैच खेलने हैं। इसके बाद 3 टी-20 मैच, 3 वनडे मैच और 5 टेस्ट मैच भारत को इंग्लैंड के साथ खेलने हैं।
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया:
विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव