भोपाल। अमित वर्मा (70), गौरांग जाधवानी (68) और विशाल सोनकर (51) के अर्धशतकों की मदद से एनसीसीसी ने अंकुर लीग के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान अंकुर अकादमी ए के खिलाफ 72 ओवर में 302 रन बनाए। जवाब में अंकुर अकादमी ने पहले दिन बचे 16 ओवर के खेल में बगैर किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं। अंकुर मैदान पर खेले जा रहे इस दो दिवसीय मैच के पहले दिन एनसीसीसी ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी ओर से अमित, गौरांग और विशाल के अलावा समयक त्रिवेदी 35 और ऋतिक सोलंकी 22 रन बनाए। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से वैभव बाथम ने तीन विकेट लिए। लोहिताक्ष नेमा और अरुण ठाकुर को दो-दो सफलताएं मिलीं। भरत असनानी और आर्यन गुप्ता के हिस्से एक-एक विकेट आए। जवाब में अंकुर अकादमी ने अविजित 34 रन बना लिए हैं। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज अंश पुरोहित 18 और आदित्य राज तोमर 16 रन पर नाबाद हैं।