मुंबई। अजिंक्य रहाणे भारतीय वनडे टीम से हमेशा अंदर-बाहर होते रहते हैं। मगर इसके बाद भी वो हमेशा सकारात्मक रहते हैं। हर फैसले से अपने लिए कुछ न कुछ सकारात्मक निकाल लेते हैं। भले ही फिर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली हो। रहाणे का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय वनडे टीम में उनकी अनदेखी किए जाने से उन्हें एक अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।
रहाणे ने सीएट क्रिकेट पुरस्कार समारोह के मौके पर कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि आपको तैयारी के लिए समय मिल जाए और स्पष्टता बहुत अहम है, क्योंकि तब आप जानते हो कि आप वनडे टीम में नहीं हो और आपको सिर्फ इंग्लैंड में टेस्ट मैच ही खेलने हैं। मुझे अफगानिस्तान टेस्ट के लिए काफी समय मिल जाएगा और इसके बाद इंग्लैंड दौरा होगा”।
रहाणे ने कहा कि टीम में नहीं चुने जाने से मैं निराश नहीं हूं, “सच कहूं तो मैं कह सकता हूं कि ये फैसला मेरे लिए प्रेऱणादायी है। क्योंकि मैं अपनी वापसी की कोशिशों में जुटा हुआ हूं”। मुझे विश्वास है कि 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में मैं वापसी कर सकता हूं”। उन्होंने कहा, “मैं अब भी खुद पर भरोसा करता हूं। जब भी मुझे मौका मिला, मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज में मुझे 4 अर्धशतकीय पारियां खेलने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। ऑस्ट्रेलिया में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं द.अफ्रीका में टीम मैनेजमेंट ने मुझसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा, मैंने उस नंबर पर भी अच्छी बल्लेबाजी की। इसलिए मुझे अभी भी विश्वास है कि मैं वापसी करूंगा और भारत के लिए छोटे फॉर्मेट में अच्छा करूंगा।
रहाणे ने कहा कि,” पाकिस्तान ने भले ही चार दिन के भीतर इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हरा दिया हो, मगर भारत के लिए चीजें आसान नहीं होंगी”। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। ये मैच 14 जून से बैंगलुरू में खेला जाएगा।
इस टेस्ट को लेकर रहाणे ने कहा कि, “फिलहाल हमारा फोकस अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच पर होना चाहिए और उसके बाद इंग्लैंड दौरे के बारे में सोचना चाहिए। हम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले रहे हैं। राशिद खान को दुनिया मान रही है। ऐसे में हमें अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलनी है। जैसा कि हम दूसरों टीमों के खिलाफ खेलते हैं”।