नई दिल्ली ,फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली टीम को 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी तो मिलेगी ही। उस पर पैसे की भी बरसात होगी। फीफा वर्ल्ड कप दुनिया के सबसे ‘अमीर’ टूर्नामेंट्स में शुमार है, इसमें मिलने वाली प्राइज मनी क्रिकेट वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और टेनिस के ग्रैंड स्लैम से काफी आगे है। फुटबॉल चैंपियनों को आईपीएल विजेता से दस गुना ज्यादा पैसा मिलेगा।1982 वर्ल्ड कप में कुल प्राइज मनी करीब एक अरब 34 करोड़ रुपये थी, जबकि रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीम को ही एक अरब रुपये से ज्यादा की प्राइज मनी मिल जाएगी। 1982 से पहले के हालात तो और भी ज्यादा खराब थे, लेकिन कोरिया और जापान की संयुक्त मेजबानी में खेले गए 2002 वर्ल्ड कप से खिलाड़ियों और फीफा के मालामाल होने की शुरुआत हुई। इसका कारण वर्ल्ड कप की जबरदस्त लोकप्रियता और प्रायोजकों की भारी भरमार।
2002 WC से शुरू हुई पैसों की बरसात
2002 वर्ल्ड कप में पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले कुल इनामी राशि में करीब 3.55 अरब रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। चैंपियन बनने वाली टीम को 53.69 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा फीफा ने खिलाड़ियों को दी जाने वाले सुविधाएं भी पहले से बेहतर हो गई हैं। इस वर्ल्ड कप से सभी टीमों को इकनॉमी की बजाय बिजनेस क्लास का हवाई टिकट मिलना शुरू हुआ। इसके बाद से सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई।
जानिए फीफा वर्ल्ड कप प्राइज मनी
2.55 अरब रुपये चैंपियन बनने वाली टीम को मिलेंगे।
20 करोड़ रुपये इस बार विजेता राशि में बढ़ोतरी की गई।
हारने वाले भी मालामाल…
1.94 अरब रुपये उपविजेता टीम को मिलेंगे।
1.61 अरब रुपये तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दिए जाएंगे।
ऐसे खर्च हुआ फीफा का पैसा
52.39 अरब रुपये फीफा वर्ल्ड कप 2018 की प्राइज मनी।
26.24 अरब रुपये की राशि फीफा टूर्नामेंट की तैयारियों का खर्च।
26.15 अरब रुपये खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में मिलते हैं।
आईपीएल 2018 की प्राइज मनी पर एक नजर
25.8 करोड़ रुपये विजेता टीम को मिले।
12.9 करोड़ रुपये उप-विजेता को मिले।
6.4 करोड़ रुपये तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को।
क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
25.17 करोड़ रुपये आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को
11.74 करोड़ रुपये उप-विजेता टीम को।
फ्रेंच ओपन 2018
17.24 करोड़ रुपये मेंस और विमेंस सिंगल्स चैंपियन को
8.77 करोड़ रुपये मेंस और विमेंस सिंगल्स के उप-विजेता को।