35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

FIFA WC 2018: ब्राजील को माना विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार

नई दिल्ली। ब्राजीली सांबा पर फुटबॉल की पूरी दुनिया थिरकती है। बीते कई दशक से फुटबॉल का पूरा इतिहास ब्राजील के ईद-गिर्द ही घूम रहा है। पांच बार खिताब पर कब्जा कर चुकी ब्राजीली टीम रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में भी चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार है। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले यह अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी? एक सर्वे के मुताबिक इस बार ब्राजील खिताब की प्रबल दावेदार है। उसने आखिरी बार 2002 में खिताब जीता था और इस बार वह 16 साल का खिताबी सूखा खत्म कर सकता है। जिन अन्य टीमों की चैंपियन बनने की संभावना है, वे ब्राजील से काफी पीछे हैं।
ग्रुप सर्वे के मुताबिक ग्रुप मैचों में बी ब्राजील का दबदबा रहेगा। इसके अनुसार ब्राजील के सबसे अधिक 90 फीसदी दूसरे दौर में पहुंचने की संभावना है। सर्वे की माने तो ब्राजील के अलावा सभी बड़ी टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेगी। काबिलेगौर है कि 32 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अंतिम-16 में पहुंचेगी। नेमार की कप्तानी में ब्राजील को इसलिए फिर से खिताब का दावेदार माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों से टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। नेमार भले पिछले तीन माह से चोटिल रहे लेकिन वह फॉर्म में खेल रहे थे। 2014 में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाले नेमार ने तब भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार गोल किए थे।नेमार और कोच टिटे की जुगलबंदी अभी तक कमाल की रही है। 2016 में टीटे के नए कोच का पद संभालने के बाद ब्राजील की टीम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। उनके मार्गदर्शन में टीम ने लगातार नौ मैच जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। यही नहीं पिछले चार सालों में ब्राजील की टीम ने सिर्फ चार मैच गंवाए हैं। ब्राजील की टीम फीफा विश्व रैंकिंग में 2 नंबर पर है। ब्राजील ने 7 बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। ब्राजील की टीम ने सबसे ज्यादा 20 बार ​वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। ब्राजील को महान टीम बनाने का श्रेय एक नहीं कई दिग्गजों को जाता है। पेले, वावा, जेजिन्हो और रोनाल्डो सीनियर वे स्टार हैं जिन्होंने अपने दम पर इस टीम को ताज पहनाया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles