भोपाल। वेस्ट ज़ोन फेंसिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने मंगलवार को खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने खेल संचालक को अपनी इस उपलब्धि के बारे में बताया। बता दें कि बीते दिनों मप्र फेंसिंग अकादमी के अमित सिंह, हिमालय विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा और अमरदीप बसेड़िया ने टीम ईपी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। संचालक ने खिलाड़ियों को ऐसे ही स्वर्णिम सफलता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक बीएस यादव भी उपस्थित थे।