नई दिल्ली। भले ही भारत फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अपनी टीम के साथ शामिल नहीं है, लेकिन फुटबॉल के इस महासंग्राम में भारत एक खास तरीके से शिरकत करेगा। रूस में तीन दिन बाद शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में दो भारतीय बच्चों को ऑफिशियल बॉल कैरियर बनाया गया है। यानि फीफा के दो अलग-अलग मैचों में मुकाबला शुरू होने से पहले ये बच्चे बॉल हाथ में लेकर टीम के साथ स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
फीफा में शामिल होंगे ये बच्चे
कर्नाटक के 10 साल के ऋषि तेज और तमिलनाडु के 11 साल के नथानिया जान के रूस में होने वाले विश्व कप के दो ऑफिशियल मैच बाल कैरियर्स (OMBC) होंगे। इनमें से किसी एक को बेल्जियम और पनामा के बीच होने वाले विश्व कप मैच के दौरान मैच बॉल उठाने का मौका मिलेगा, जबकि दूसरे को यही भूमिका ब्राजील और कोस्टा रिका मैच के दौरान निभाने का अवसर मिलेगा। भारत के ओर से फीफा में जाने वाले इन बच्चों को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने चुना है। छेत्री ने फीफा के साझेदार, किया मोटर्स के सहयोग से पिछले महीने गुड़गांव में 10 से 14 साल के बच्चों के बीच हुए ट्रायल में से इन दोनों बच्चों को चुना।