26.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

FIFA : मैक्सिको ने गत चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हराया

मॉस्को। हिर्विंग लोजानो के एकमात्र गोल की बदौलत मैक्सिको ने फीफा विश्व कप के ग्रुप-एफ के रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन जर्मनी को 1-0 से मात दे दी। यह 1982 के बाद पहला मौका है जब जर्मनी को विश्व कप के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जर्मनी की आक्रामण पंक्ति मैक्सिको के मजबूत डिफेंस को भेदने में नाकाम रही। मैक्सिको ने इस मैच में अप्रत्याशित तौर पर आक्रामक शुरुआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। लेकिन जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल न्यूएर ने मैक्सिको को बढ़त लेने से रोक दिया। जर्मनी के डिफेंडर जोशुआ किमिच ने बॉक्स के अंदर दाएं छोर पर खड़े स्ट्राइकर टीमो वॉर्नर को पास दिया, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल सके।नौवें मिनट में मैक्सिको को फ्री किक मिली लेकिन मिगुएल लेऊन भी नाकाम रहे। जर्मनी ने जरूर कुछ देर गेंद अपने कब्जे में रखकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया।
मैच के 35वें मिनट में मैक्सिको के खिलाड़ी जर्मन डिफेंस को भेदने में सफल रहे। स्टार फॉरवर्ड जेवियर हर्नांडेज ने हाफ लाइन से दाईं ओर खड़े हिर्विंग लोजानो को पास दिया, जिन्होंने जर्मनी के डिफेंडर को छकाते हुए 12 गज की दूरी से शानदार गोल दागा और मैक्सिको को 1-0 की बढ़त दिला दी। 39वें मिनट में जर्मनी को फ्री किक मिली। टोनी क्रूज बॉक्स ने बॉक्स के बाहर से किक ली जिस पर मैक्सिको के गोलकीपर ग्वीलेर्मो ओचोआ ने अपनी बाईं ओर कूदते हुए शानदार बचाव किया।
मैक्सिको ने दूसरे हाफ में भी सकारात्मक शुरुआत की लेकिन टीम को 57वें मिनट में काउंटर अटैक पर गोल करने का मौका मिला लेकिन कार्लोस विला बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके। 65वें मिनट में जेरोम बोआटेंग ने दाईं छोर से पास दिया जिस पर किमिच ने बाइसाइकिल किक लगाई और गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। जर्मनी को इसके बाद कुछ और मौके मिले, लेकिन वह उन्हें भुनाने में सफल नहीं रहा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles