भोपाल | मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने सातवीं सीनियर केनोइंग एवं कयाकिंग चैंपियनशिप और फेडरेशन कप प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते हैं। इनमें से चार स्वर्ण पदक वुमन ड्रैगन रेस में और दो स्वर्ण मैराथन में आए। इसके अलावा एक कांस्य पदक फेडरेशन कप की ड्रेगन रेस में मिला। चंडीगढ़ में शुक्रवार को स्पर्धा के तीसरे दिन मप्र की टीम ने वुमन ड्रैगन रेस के 200 मी, 500 मी और 2000 मी में पहला स्थान हासिल किया। इसके पुरुष वर्ग की 2000 मीटर की रेस में मप्र को पीला तमगा मिला। स्पर्धा के मैराथन इवेंट में सुषमा वर्मा ने मप्र को के-1 में स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि ललिता बैरागी और सविता यादव की जोड़ी के-2 में अव्वल रही। यहां फेडरेशन कप ड्रैगन रेस 200 मी में मप्र को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।