तीन दिवसीय राज्य शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन
भोपाल ओलंम्पियन पिस्टल खिलाड़ी विजय कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी देश की पहली ऐसी शूटिंग अकादमी है जहां खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जो सुविधाएं होना चाहिए वे सब यहां मौजूद हैं। विजय कुमार आज मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में तीन दिवसीय आठवीं म.प्र. राज्य शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। समापन कार्यक्रम में चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन और ओलंपियन श्री विजय कुमार ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने ओलंपियन श्री विजय कुमार द्वारा मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी को देश की पहली विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी बतलाने और खेल सुविधाओं की मुक्त कण्ठ से सराहना किए जाने पर उनका धन्यवाद करते हुए बताया कि खेल मंत्री जी की पहल और प्रयासों से राजधानी में विश्वस्तरीय शूटिंग अकादमी स्थापित हुई है जिसका मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शाॅटगन खिलाड़ियों के लिए शीघ्र ही शाॅटगन की दो रैन्ज का निर्माण किया जाएगा। तीन दिवसीय इस चैम्पियनशिप के अंतिम दिन आज खेले गए डबल ट्रेप जूनियर मेन्स इवेन्ट गए में ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के सुलेमान खान ने स्वर्ण तथा आगर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के खिलाड़ी सजल पांडे ने रजत और श्रेयांश पांडे ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार डबल ट्रैप मेन्स मुकाबले में आगर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के खिलाड़ी अरशद हसन ने स्वर्ण और श्रेयांस पांडे ने कांस्य तथा धार के खिलाड़ी कमलेंद्र सिंह ने रजत पदक अर्जित किया। मैडल सेरेमनी में उक्त खिलाड़ियों के अलावा अकादमी के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अंकित जादौन और पवन अहिरवार को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डाँ. विनोद प्रधान एवं श्री बी. एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, मध्य प्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री राकेश गुप्ता,अकादमी के तकनीकी सह-सलाहकार एवं शाॅटगन प्रशिक्षक केप्टन हेमराज राणा एवं शाटगन खिलाड़ी मौजूद थे।