नई दिल्ली। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया। इस सीरीज़ के तीसरे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज़ को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। भले ही विंडीज़ की टीम इस मैच के साथ ही सीरीज़ भी हार गई हो, लेकिन श्रृंखला के आखिरी मैच में क्रिस गेल ने 73 रन की पारी खेलते हुए एक अनोखा शतक भी बना डाला। गेल ने तीसरे मैच में 73 रन की पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के भी निकले। इस पारी में अपना पहला छक्का लगाते ही गेल ने एक अनोखा शतक भी पूरा कर लिया। ये उनका वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की धरती पर 100वां सिक्स रहा। इस मैच से पहले उन्होंने वेस्टइंडीज़ में वनडे खेलते हुए 99 छक्के लगाए थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने तीसरे मैच में पहला सिक्स जड़ा उन्होंने ये सेंचुरी पूरी कर ली। तीसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 301 रन का स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल ने अपने ही स्टाइल में खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज़ की पारी का पांचवां ओवर मेहदी हसन ने फेंका और गेल ने इस ओवर की पांचवीं (5.5) गेंद पर जोरदार प्रहार कर बॉल को मैदान से बाहर फेंक दिया। इस छक्के के साथ ही गेल ने अपने देश में वनडे क्रिकेट में अपना सौवां छक्का जड़ दिया। आपको बता दें की जब गेल ने ये सिक्स लगाया तब तक वो 15 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बना थे। इसके बाद इस पारी में उन्होंने चार छक्के और लगाए।