22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ बाड़मेर बार्डर की यात्रा के लिए युवाओं का दल रवाना

भोपाल 07 अगस्त।  मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं अभिनव ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत राजस्थान स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाड़मेर की अनुभव यात्रा के लिए आज युवाओं के 72 सदस्यीय दल ने प्रस्थान किया। संयुक्त संचालक खेल और युवा कल्याण बी.एस. यादव ने दल प्रभारी  प्रदीप अबिद्रा डी.एस.ओ. छतरपुर को राष्ट्र ध्वज सौंपकर इस दल को रवाना किया। राष्ट्रीय ध्वज बाडमेर की बार्डर पर फहराया जायेगा। इस दल में छतरपुर, दतिया, मुरैना और विदिशा जिले के युवा शामिल हैं । भोपाल-जोधपरु एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होने वाला यह दल 12 अगस्त 2018 को भोपाल वापसी करेगा।
संयुक्त संचालक बी.एस. यादव ने बाड़मेर की अनुभव यात्रा पर जा रहे दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं जिन्हे बाड़मेर बार्डर की अनुभव यात्रा पर जाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत कर उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना है। यादव ने युवाओं को देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवान किस तरह विपरीत एवं कठिन परिस्थितियों में भी देश की सेवा कर रहे हैं यह देखने-समझने के लिए आपको बार्डर पर भेजकर अनुभव यात्रा करायी जा रही है। उन्होंने दल के सदस्यों को समझाइश देते हुए कहा कि इस यात्रा में आप मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे राज्य  की छबि धूमिल हो। उन्होंने यह भी ताकीद की कि यात्रा के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए दल प्रभारी के निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर योजना प्रभारी अधिकारी ओ.पी. हरोड़ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles