जकार्ता. भारत ने 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को शूटिंग में पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत के लिए 16 साल के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सोना जीता। इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के ही अभिषेक वर्मा ने जीता। जापान के तोमोयुकी मात्सयुदा ने रजद पदक पर कब्जा जमाया। आज भारत को आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में दीपा कर्माकर और आर्चरी में दीपिका कुमारी से उम्मीद हैं।
सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में स्टेज वन में 50.6 (10.2, 10.4, 9.5, 10.5, 10.0) और 50.8 (10.5, 10.4, 10.3, 9.9, 9.7) और स्टेज 2 में 18.6 (9.0, 9.60, 19.4 (10.0, 9.4), 20.0 (9.9, 10.1), 20.6 (10.6, 10.0), 20.2 (10.2, 10.0), 19.9 (9.8, 10.1) और 20.6 (10.2, 10.4) समेत कुल 240.7 अंक हासिल किए और एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। इस एशियाड में भारत ने अब तक 3 स्वर्ण, दो रजत और 2 कांस्य जीते हैं। सोमवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट (50 किग्रा) ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था। वे एशियाई खेलों में सोना जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। 23 साल की विनेश ने फाइनल में जापान की युकी इरी को 6-2 से हराया।
आखिरी राउंड में जीता स्वर्ण पदक : दूसरे स्थान पर रहे तोमोयुकी मात्सयुदा दोनों स्टेज में कुल 239.7 और अभिषेक वर्मा ने 219.3 अंक का स्कोर किया। सौरभ स्टेज वन खत्म होने पर तोमोयुकी से पीछे थे। स्टेज 2 में भी वे तीसरे से 8वें राउंड तक नंबर वन पर ही चल रहे थे। नौवें राउंड में तोमोयुकी ने अपनी एकाग्रता खोई। उन्होंने इस राउंड के पहले प्रयास में 8.9 और दूसरे प्रयास में 10.3 का स्कोर किया। वहीं सौरभ ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए 10.2 और 10.4 का स्कोर किया। सौरभ के इस स्कोर ने उन्हें चैम्पियन बना दिया।