भोपाल। भारतीय रेलवे की महिला टीम ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑल इंडिया वुमन हॉकी गोल्ड कप की चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। उसने सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान महापौर इलेवन भोपाल को 6-1 की करारी शिकस्त दी है। इससे पहले मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में साई भोपाल पर 3-0 की आसान जीत दर्ज की है। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मयूर पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में महापौर एकादश की ओर से श्वेता ने 12वें मिनट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दीलकर टीम का खाता खेला। उसके तुरंत बाद भारतीय रेलवे की टीम हरकत में आई और जर्सी नंबर-19 प्रियंका वानखेड़े ने 13वें मिनट में जबरदस्त मैदानी गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। उसके बाद रेलवे ने एक-एक करके पांच गोल किए। जबकि महापौर की टीम गोल स्कोर करने में नाकाम रही। रेलवे के लिए रेणुका यादव, अनूपा और श्यामा ने मैच के 22वें, 30वें और 33वें मिनट में मिले पेनाल्टी के मौकों को भुनाते हुए गोल किए। ऐसे में हॉफ टाइम तक रेलवे की टीम महापौर एकादश पर 4-1 की बढ़त हासिल कर चुकी थी। दूसरे हॉफ में 40वें मिनट में रितू ने फिर पेनाल्टी का फायदा उठाया और गोल किया। उसके बाद आखिरी मिनट में प्रियंका ने अपना दूसरा फील्ड गोल किया। इस तरह फाइनल स्कोर 6-1 रहा। हार्डलाइन मुकाबले में करिश्मा सिंह के उम्दा प्रदर्शन के चलते मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उसकी ओर से मैच के 27वें मिनट में ज्योति पाल ने मैदानी गोल किया। इसी स्कोर में हॉफ टाइम हो गया। दूसरे हॉफ में करिश्मा सिंह ने 38वें मिनट में फील्ड गोल किया। उन्होंने 48वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में कन्वर्ट किया।
किसे क्या मिला
विजेता 3 लाख
उपविजेता 2.5 लाख
तीसरा स्थान 1.5
चौथा स्थान 1 लाख
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 25 हजार
ये रही बेस्ट
गोलकीपर सोनल मिंज इंडियन रेलवे
बैक देवाल चानू साई भोपाल
हॉफ करिश्मा सिंह मप्र हॉकी अकादमी
फारवर्ड राजविंदर कौर महापौर एकादश
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बलविंदर कौर महापौर एकादश