42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

18th Asian Games Day-4:फाइनल में शूटर मनु, टेनिस में अंतिका रैना ने एक मेडल पक्का किया

नई दिल्ली। एशियन गेम्स के तीसरे दिन तक भारत की झोली में 10 मेडल आ चुके हैं। चौथे दिन भारत के खाते में शूटिंग और कुश्ती में और मेडल आ सकते हैं। इसके अलावा टेनिस, स्विमिंग, हॉकी आर्चरी में भी आज भारत के एथलीट हिस्सा लेते नजर आएंगे। चौथे दिन के लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। मनु भाकर के अलावा राही सरनोबत ने भी फाइनल में जगह बनाई। मनु भाकर ने 593 का स्कोर किया जो कि नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड है। क्वालिफिकेशन मेें भारत की राही सरनोबत 7वें नंबर पर रहीं। भारत की टेनिस खिलाड़ी अंतिका रैना ने एक मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने हांगकांग की खिलाड़ी को वीमंस सिंगल्स में 6-4,6-1 से मात देकर सेमाफाइनल में जगह बना ली है। अब अंकिता का कम से कम ब्रॉन्ज मेडल तो पक्का हो गया है।
87 किग्रा ग्रीको रोमन में भारत के हरप्रीत सिंह आगे बढ़े
87 किग्रा मैन्‍स ग्रीको रोमन में भारत के हरप्रीत सिंह ने साउथ कोरिया के पार्क को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। भारत के ही गुरप्रीत सिंह 77 किग्रा मैन्‍स ग्रीको रोमन के अगले दौर में पहुंच गए हैं। गुरप्रीत ने थाईलैंड के नटल को टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 9-0 से हराया।
भारत ने स्विमिंग के टीम इवेंट के फाइनल में जगह बनाई
भारत ने स्विमिंग 4×100 टीम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने हीट में आठवां सबसे तेज समय निकाला।
तीरदांजी कम्पाउंड महिला टीम में भारत ने पाया दूसरा स्थान
तीरदांजी कम्पाउंड महिला टीम: भारत ने रैंकिंग राउंड में 2085 का कुल स्कोर करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में फाइनल में पहुंचने से चूकीं अंजुम मुदगल-गायत्री
महिला 50मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की अंजुम मुदगल और गायत्री फाइनल के लिए क्‍वालिफाई करने से चूक गई। क्‍वालिफिकेशन में अंजुम 1159 अंकों के साथ 9वें और गायत्री 1148 अंकों के साथ 17वें स्‍थान पर रही।
टेनिस में भारत का एक मेडल पक्का
भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला सिंगल्स में क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है। उन्होंने यह मुकाबला सीधे सेट में 6-4, 6-1 से हराया।
वुशू में .01 प्वॉइंट से मेडल से चूके ज्ञानदास
भारत के ज्ञानदास सिंह वुशू में 0.01 प्वॉइंट से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए।
शूटिंग अपडेट
महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। भाकर का स्कोर 297 रहा और टॉप पर रहकर उन्होंने फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।
स्विमिंग
भारत के संदीप सेजवाल ने अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सके। वो रिजर्व में और अगर कोई प्रतियोगिता से बाहर होता है तो उनको मौका मिल सकता है।
शूटर मनु भाकर की अच्छी शुरुआत
महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर की बढ़िया शुरुआत। 139 प्वॉइंट के साथ लीड पर हैं मनु भाकर।
स्विमिंग में भारत के लिए खुशखबरी
मेंस 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में भारत के अविनाश मणि हीट-1 में टॉप पर रहे, जबकि सजन प्रकाश हीट-2 में टॉप पर रहे। अविनाश का समय 56.98 जबकि सजन प्रकाश का समय 54.06 रहा।
भारत में बजरंग पूनिया का शानदार स्वागत
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया गोल्ड मेडल जीतने के बाद मंगलवार की शाम स्वदेश वापस लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर नजारा कुछ ऐसा था। कल शाम मैं जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुचा तो नजारा ही कुछ और था वहाँ पर मेरे स्वागत में मेरे सभी अपने भाई बंधु आये और मुझे सर आंखों पर बिठाया।।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles