भोपाल | लंबी दूरी के धावक मनीराम पटेल ने 24वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्हें यह पदक 20 किमी रेस वॉक इवेंट में मिला है। लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में मनीराम ने 20 किमी की दूरी एक घंटा 36 मिनट में पूरी की। वे इन दिनों तात्या टोपे स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रैक में इसी माह के अंत में उड़ीसा में आयोजित होने जा रहे ओपन नेशनल एथलेटिक्स टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं।