20 सितम्बर। भोपाल अकादमी के प्रतिभावान तैराक अनमोल श्रीवास्तव एवं जाज्वल्य नारद 13वी फिन-स्विमिंग वर्ल्ड कप जो की फुकेट थाईलैंड में दिनांक 20 से 24 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है । जिसमे भाग लेने के लिए तैराक अनमोल श्रीवास्तव एवं जाज्वल्य नारद 19 सितम्बर को राजाभोज विमानतल से मुंबई होते हुए फुकेत- थाईलैंड के लिए रवाना हुए|
फिनस्विंमिंग वर्ल्ड कप की तैयारिओं के लिए एक सप्ताह का राष्ट्रीय शिविर पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल में चीफ कोच कैप्टन मनोज कुमार झा के मार्गदार्शन में संपन्न हुआ, जिसमे महाराट्र के 04 खिलाडियों ने हिसा लिया| साथ ही राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा के एम आर स्विमिंग अकादमी की प्रेसिडेंट श्रीमती मुक्ता श्रीवास्तव को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है
दोनों तैराक के. एम. आर. स्विमिंग अकादमी में कप्तान मनोज कुमार झा के मार्गदर्शन में पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल और राजीव गाँधी स्विमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण विगत 04 वर्षो से ले रहे है | खिलाडियों की उपलब्धि के लिए पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल के संचालक और म. प्र अंडरवाटर खेल संघ के अध्यक्ष डॉ संतोष कटियार, वरिष्ठ साई कोच आर. डी. झा, भारतीय ट्रायथलॉन संघ के उपाध्यक्ष ओ. पी, अवस्थी , म. प्र. रायथलॉन संघ के जे पी सक्सेना, अशोक सिंह, बैरसिया बैरसिया SDM श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, एक्रोबेट स्पोर्ट्स क्लब के डायरेक्टर प्रतीक कटियार एवं म. प्र अंडरवाटर खेल संघ के पदाधिकारी पंकज पंत, बृजभान सिंह धाकड़, राहुल मसतकर अविभावको आदि ने खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी |