28.9 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

शारदा विहार में खेलों का महाकुम्भ प्रारंभ,अरुण बेल्स ने जीता गोल्ड

 

भोपाल। केरवा रोड़ स्थित शारदा विहार स्कूल में आज से अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का महाकुभ का शुभारंभ हुआ। 1 से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिमा में ताइक्वाडों, स्विमिंग और रोपस्कीपिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 9 क्षेत्रों और 24 राज्यों की टीमों के खिलाड़ी अपनी कला का जोहर दिखाएगें।
महाकुंभ में आज अंडर 19 और अंडर 17 मुकाबले हुए। जिनमें अंडर 19 में 51 से 55 कि.ग्रा में मुकाबले में प्रथम के.अरूण बेल्स को गोल्ड साउथ के, सिल्वर में सागर बहादुर उत्तर क्षेत्र से कास्य में रितिक कुमार बिहार और अनिल चौहान मध्यक्षेत्र से अपनी जीत दर्ज की। वही अंडर 17 में दक्षिण के वरूण को गोल्ड, पश्चिम उत्तर से हिमांशु को सिल्वर और अजय और निखिल को कांस्य पदक मिला।
महाकुम्भ का शुभारंभ शारदा विहार में आए मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पारस जैन, संगठन मंत्री मध्य भारत प्रांत श्री हितानंद शर्मा, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के प्रांतीय संचिव मोहन लाल जी गुप्ता, प्रांत प्रमुख विद्या भारती मध्य भारत प्रांत श्री रामकुमार भावसार, विद्या भारती मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर शारदा विहार के प्रबंधक अजय शिवहरे , प्राचार्य राजेश तिवारी, विद्या भारती के खेल प्रमुख मनीष वाजपेयी सहित शारदा विहार के समस्त फैकल्टी और विभिन्न क्षेत्रों से आए खेल प्रमुख और प्रदेश के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुकाबले अभी जारी है जिनके परिणाम कल घोषित किए जाएगें

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles