इंदौर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं अभा टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में पहली बार ग्रेड-5 आईटीएफ सीनियर सर्किट पुरुष टेनिस चैंपियनशिप का शुभारम्भ 8 अक्टूबर से किया जायेगा।
मप्र टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि स्पर्धा में पुरुष वर्ग में 35, 45 व 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि स्पर्धा में देश भर के लगभग 60 खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। जिसमें कई नामी खिलाड़ी भी शामिल होंगे । स्पर्धा के मुकाबले सोमवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे। शुभारंभ दोपहर 3.30 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर एस.एल. थाउसेन के आतिथ्य में होगा। स्पर्धा के मुख्य रैफरी पं. बंगाल के व्हाइट बैच रैफरी सुरजीत बंदोपाध्याय होंगे। स्पर्धा में एकल व युगल में विजेताओं 40 आईटीएफ अंक मिलेंगे वहीं उपविजेता को 20 तथा सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाडिय़ों को 10 अंक मिलेंगे।