37.8 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

राजधानी में ब्लाइंड टी -20 इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला कल 17 अक्टूबर को

भोपाल। भेल के हरे-भरे क्रिकेट मैदान पर कल 17 अक्टूबर को भारत-श्रीलंका ब्लाइंड टी-20 मैच प्रातः 10 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें जहां भोपाल पहुँच चुकीं हैं ,वहीं मैच की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मैच को करीब बीस हजार दर्शक देख सकेंगे। राजधानी में पहली बार ब्लाइंड टी -20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) द्वारा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। शहर के सोनू गोलकर भी टीम के सदस्य होंगे। वह जनवरी में हुई एक दिवसीय विश्व विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं जिसने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता था। इसी के साथ वे 2017 टी-20 विश्व कप विजेता टीम तथा 2016 की एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

 

 

भेल मैदान में होगी रनों की बरसात: सोनू गोलकर

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सदस्य सोनू गोलकर ने कहा कि भेल में होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 इंटरनेशनल मैच में रनों की बरसात होगी। यहां की विकेट बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि विकेट को इंटरनेशनल मापदंडों पर ही तैयार किया है। आउटफील्ड से भी खास हटवा दी गई, जिससे बल्लेबाज तेजी से रन बना सकेंगे। बता दें कि मप्र में इंदौर के बाद भोपाल दूसरा शहर होगा, जहां पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सोनू गोलकर ने बताया कि भोपाल में होने वाले मैच लोगों के लिए इंस्पिरेशनल इवेंट होगा। इसलिए हम चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा लोग इसका हिस्सा बनें और भारतीय टीम को सपोर्ट करें। श्रीलंका की टीम को लेकर उनका कहना है कि पिछले मुकाबलों से सबक लेते हुए इस बार टीम ज्यादा बेहतर तैयार कर रही है और उनका पूरा प्रयास होगा कि इंदौर और भोपाल के फेन्स के लिए वे यादगार पारी खेलें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles