कराची। मैच फिक्सिंग के कारण चार साल पहले बर्खास्त किए गए एजाज अहमद जूनियर को दिसंबर में कराची और कोलंबो में होने वाले एशियाई इमर्जिंग नेशन्स कप के लिए पाकिस्तानी टीम का कोच नियुक्त किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कदम से सभी हैरान हैं लेकिन पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि जांच में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं पाया गया और वह घरेलू क्रिकेट में पहले ही कोचिंग कर रहे हैं।
पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले एजाज पर घरेलू टी20 मैच फिक्स करने का आरोप लगा था लेकिन इसके बाद पीसीबी की जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया गया। पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने दो साल पहले ही एजाज को घरेलू क्रिकेट में जूनियर टीमों की कोचिंग का काम सौंप दिया था।’
गौरतलब है कि एशियन इमर्जिंग नेशंस कप टूर्नामेंट का आयोजन दिसंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा यूएई और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। पहले यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाना था, लेकिन भारत के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका को भी इस टूर्नामेंट का सह-आयोजक बनाया।