मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के चयन के लिए एड-हॉक कमिटी के गठन की घोषणा कर ही दी. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट एडवायजरी कमिटी (सीएसी) की ओर से कोच के चयन की जिम्मेदारी लेने से इनकार किए जाने के बाद बीसीसीआई ने एड-हॉक कमिटी का गठन किया है. हालाकि इस कमेटी में कपिलदेव का नाम आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि इसकी चर्चा सोमवार से ही चल रही थी.
बोर्ड ने कहा, “महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के लिए विभिन्न उम्मीदवारों के साक्षात्कार हेतु एड-हॉक कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं.” बीसीसीआई ने कहा कि उम्मीदवारों का साक्षात्कार मुंबई में 20 दिसम्बर को बोर्ड के मुख्यालय में किया जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो चुका है. इसके बाद बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए विज्ञापन दिया था. इसके लिए प्रभाकर के अलावा हर्शल गिब्स ने भी आवेदन किया है. महिला टीम इंडिया पिछले महीने हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी जिसमें कप्तान हरमनप्रीत ने फॉर्म में चल रही मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. इस पर काफी बवाल हुआ था और मिताली और पोवार ने एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए थे.