मुंबई। अपनी कोचिंग में भारतीय पुरुष टीम को 2011 वनडे वर्ल्ड कप का बादशाह बनाने वाले गैरी कर्स्टन और पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन समेत आठ लोगों के नाम महिला टीम के मुख्य कोच के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़, शांता रंगास्वामी वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एड हॉक कमेटी (तदर्थ समिति) ने गुरुवार को कोच पद के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। इसके बाद उसने सभी नाम बोर्ड को भेज दिए।
कर्स्टन, रमन के अलावा समिति ने जिन अन्य उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है, उनमें वेंक्टेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर, ट्रेंट जोहानसन, दिमित्री मैस्कारेनहस, ब्रैड हॉज और कल्पना वेंकटाचार हैं। कर्स्टन समेत पांच उम्मीदवारों ने स्काइपे, एक ने फोन और तीन ने खुद पेश होकर इंटरव्यू दिए।
सूत्रों की मानें तो कर्स्टन की नियुक्ति को लेकर अभी संशय बना हुआ है, क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ छोड़ने को ज्यादा उत्सुक नहीं दिख रहे हैं। उन्हें महिला टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए समझाया जा रहा है।