16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

रवि शास्त्री ने आलोचनाओं पर कहा- उन्हें ये टिप्पणियां पसंद नहीं आईं

मेलबर्न। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की आलोचना को खारिज करते हुए आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि लाखों मील दूर बैठकर बातें करना आसान होता है. भारत को पर्थ में दूसरे टेस्ट में 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जैसे लोगों ने टीम प्रबंधन की चयन नीति पर सवाल उठाए और कप्तान विराट कोहली तथा मुख्य कोच से अधिक जवाबदेही की मांग की. शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन आलोचनाओं को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए जता दिया कि उन्हें ये टिप्पणियां पसंद नहीं आईं.

शास्त्री ने टीम को निशाना बनाने वाले पूर्व क्रिकेटरों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जब आप लाखों मील दूर बैठे होते हों, तो बातें बनाना आसान होता है. वे काफी दूर बैठकर टिप्पणी कर रहे हैं और हम दक्षिणी गोलार्ध में हैं. हमें वह करना है जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है, यह सामान्य सी बात है.’ चयन मामले में शास्त्री ने कहा कि एकमात्र दुविधा रवींद्र जडेजा को खिलाने को लेकर थी और ऐसा कुछ नहीं था जैसा कुछ विशेषज्ञों ने बना दिया.

भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘जडेजा के अलावा मुझे नहीं लगता कि चयन को लेकर और कोई दुविधा थी और अगर ऐसा कुछ था तो यह मेरी समस्या नहीं है.’ दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर जडेजा और ईशांत शर्मा की कैमरे में कैद हुई बहस पर कोच ने कहा, ‘मैं कभी हैरान नहीं होता (इस तरह की कवरेज से). कई तरीकों से यह टीम को एकजुट होने के लिए प्रेरित कर सकती है और उम्मीद करते हैं कि ऐसा ही हो.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles